समाचार (देश/विदेश)
भेल(BHEL ) के केंटीन के खाने में निकले कीड़े
कई कर्मचारियों की हालत बिगड़ी ,हंगामा हुवा
भेल ( भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ) भोपाल (म.प्र. )की कैंटीन में बुधवार को कर्मचारियों व प्रबंधन के बीच भारी हंगामा हुवा। कर्मचारियों ने खाने में इल्ली या इल्ली जैसे कीड़े होने की शिकायत की तथा कई कर्मचारियों को उल्टी व तबियत बिगड़ने के भी समाचार है।इस बात को लेकर कर्मचारियों में रोष फ़ैल गया।कई देर के हंगामे और नारेबाजी के बाद महाप्रबंधक अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी भी हंगामा स्थल पर पहुंच कर मामला शांत करवाने की कोशिश की। एआइबीयू यूनियन के महासचिव राम नारायण गिरी ने भी खाने में कीड़े निकलने को लेकर घोर आपत्ति जताई तथा ऐसी लापरवाही पर निंदा करते हुवे इसकी पुनरावृति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाने को लेकर अधिकारियो से बैठक की। इस बैठक में महाप्रबंधक मानव संसाधन अधिकारी अविनाश चंद्रा यूनियन को भरोसा दिया की आगे से ऐसी लापरवाही नहीं होगी।