ब्लॉग

फ़ूड रिकॉल में हम फिसड्डी क्यों ?

Published

on

भारत में खाद्य उत्पाद विशेषकर पैकेज खाद्य उत्पाद में खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण को 2017 से ही दूषित या तय मापदंडो पर कमी या अधिकता पर उत्पाद को बाजार से वापस करने का अधिकार व शक्ति है। लेकिन आज तक FSSAI द्वारा कितने रिकॉल हुये  है। ये राज FSSAI के अधिकारियो की फाइलों में   ही दफ़न है। हमारे यहाँ दूषित सामग्री को नष्ट करने का प्रावधान है किन्तु वो दूषित उत्पाद कितने घरों तक पहुँच चुका है उसको रिकॉल करने का तरीका फ़ूड सेफ्टी के एक्ट  की किताब में  लिखा जरूर है किन्तु उसका अनुपालन  नहीं होता। खाने पीने के सैंपल भर तो लेते हैं सील कर के राज्य की सरकारी लैब में भी चले जाते हैं, रिपोर्ट का आना समय लेगा किन्तु दुकानदार की सजा और दंड तब तक के लिए लटक जाता है।  फिर बीच का समय होता है ही है रफा दफा करने का। कुछ दुकानदार तो तैयार रहते हैं दंड के लिए तब तक वो व्यापार से कानूनी रूप से भी हटाए नहीं जा सकते।    भारत  सुरक्षा और खाद्य ज्ञान दोनों  में ही फिसड्डी है।
इसी महीने सितम्बर माह के तीसरे हफ्ते  में यूरोपियन संघ व अमेरिका जैसे देशो में कई खाद्य विशेषकर प्रोसेस फ़ूड को अनियमितता व विषाणुओ से संक्रमण या खाद्य प्रदार्थ में अखाद्य प्रदार्थो के चलते बाजार से हटा लिया गया-जैसे
21 सितम्बर  को ग्लेनिलेन फार्म किड्स बनाना ( Banana ) लाइव योगर्ट ( एक प्रकार का फ्लेवर्ड दही ) को लिस्टिरिया मोनोसिटोगेनेस ( Listeria monocytogenes.) के संक्रमण के चलते बाजार से इसका संभावित संकर्मित बेच हटाया गया है।

21  सितंबर, 2022 गलत खाना पकाने के निर्देशों के कारण आयरलैंड में ड्यून्स फ्री-रेंज आयरिश चिकन को वापस बुलाता है। ड्यून्स स्टोर से फ्री-रेंज आयरिश चिकन को वापस बुलाया जा रहा है क्योंकि उत्पाद का वजन उचित रूप से लेबल नहीं किया गया था। नतीजतन, लेबल के खाना पकाने के निर्देश गलत हैं। शामिल बैच प्राप्त करने वाले स्टोर में पॉइंट-ऑफ-सेल रिकॉल नोटिस प्रदर्शित किये गए। 

22 सितंबर को गिल्बर्ट के प्लांट बेस चीज केक को भी अखरोट के होने और लेबल पर सूचीबद्ध न होने के कारण बाजार से वापस कर दिया गया

22 सितम्बर कनाडा के ताजा और स्थानीय ब्रांड तुर्की ,बेकन लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनस के कारण वापस बुला लिया गया। 

22 सितंबर को अमेरिका में लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेन्स संक्रमण की संभावना के कारण जीएचजीए (GHGA) के कई रेडी तो ईट (रेडीमेड ) सब्जी व बर्गर का भराव ( स्टफ )व पिज्जा टॉपिंग आदि को बाजार से वापस ले लिया गया। 

Advertisement

23 सितम्बर डिजान मस्टर्ड सॉस के साथ मेलिसा के डच रेड पोटैटो को वर्ल्ड वेराइटी प्रोड्यूस द्वारा एक अघोषित अंडे के एलर्जेन के कारण बाजार से वापस बुला लिया गया। 

23  सितम्बर ऑस्ट्रेलिया के बैलिस्टिक बियर कम्पनी को अपने तीन फ्लेवर्ड  ड्रिंक्स को किण्वन प्रक्रिया के दोष के चलते बाजार से रिकाल किया गया।   

24 सितम्बर अमेरिका में  आर्केड स्नैक्स ऑफ ऑबर्न, मैसाचुसेट्स अपने 15-औंस कैंडी कॉर्न पैकेट को वापस बुलाना पड़ा जिसका कारण  अघोषित अण्डा होना पाया गया।

उपरोक्त उदाहरण है जो की वैश्विक दृष्टि से बहुत कम है। दुनिया भर में विशेषकर विकसित देशों में खाद्य सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीरता व सावधानियां रखी जाती है। वही भारत में खाद्य सुरक्षा नाम मात्र ही है। दशकों के सुधार  अभियानों और जागरूकता को दरकिनार कर के विदेशी कानूनों की नक़ल को खाद्य सुरक्षा के नाम पर देश के सामने रख तो दिया गया है लेकिन समझाया किसी को भी नहीं गया है। दावे से तो कहा नहीं जा सकता लेकिन जहा सरकारी अध्यापको की समझ के वीडियो वायरल है। ठीक यही हालत खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की है।

Advertisement

रिकॉल के लिए यदि कंपनी को मजबूर भी किया जाये तो उसकी ट्रेसिंग और ट्रेनिंग कंपनियों के कर्मचारियों और सरकारी अधिकारीयों  की परिपक्व रूप से नहीं होती। फ़ूड सेफ्टी प्रशासन के आर्डर में जरूर माल की वापिसी के निर्देश होते हैं किन्तु कंपनी भी खाना पूर्ति कर सांठ गाँठ से अपने माल को अंतिम छोर से भी ट्रेस नहीं करना चाहती।  फ़ूडमेन का मानना है कि अभी हमे रिकॉल पर बहुत काम करने की दरकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version