समाचार (देश/विदेश)
पोर्टलैंड स्पेशिलिटी बेकिंग के मफिन्स की प्लास्टिक अंश के चलते घर वापसी
पोर्टलैंड( USA ) पश्चिमोत्तर संयुक्त राज्य अमेरिका में ऑरेगॉन राज्य की विल्मेट और कोलंबिया नदियों के संगम के पास स्थित एक शहर है।जिसके नाम से प्रसिद्ध पोर्टलैंड स्पेशिलिटी बेकिंग कम्पनी ने अपने मफिन्स ( कप केक ) प्लास्टिक के अंशो के कारण बाजार से वापस ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राहकों की मफिन्स में प्लास्टिक के अंश होने की शिकायत पर खाद्य विभाग पोर्टलैंड ने कार्यवाही करते हुवे पोर्टलैंड स्पेशिलिटी बेकिंग कम्पनी को उत्पाद की घर वापसी ( Product Recall ) करने के आदेश दिए है। जिसके चलते कम्पनी ने अपने लेमन मफिन्स लोट.नो 22184 को स्थानीय बाजार से वापस ले लिया है।
फ़ूडमेन नोट्स – उत्पाद वापसी – किसी निर्माता के खाद्य उत्पाद में खराबी या मिलावट या किसी भी निर्माण प्रक्रिया से उत्पन्न दोषपूर्ण उत्पाद को सरकार या खाद्य विभाग व जिला स्तर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला रशद अधिकारी ,जिलाधीश ,व खाद्य परिरक्षक द्वारा प्रतिबंधित व उत्पाद वापसी ग्राहक की शिकायत के सत्यापन के बाद की जा सकती है।इसलिए सदैव सचेत रहे तथाखाद्य उत्पादों के दोषपूर्ण होने पर उक्त विभाग व फ़ूडमेन से संपर्क करे