समाचार (देश/विदेश)

एक और नकली कॉल सेंटर का भांडा फोड़ ,आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर लगाते थे चूना

Published

on

नई दिल्ली
आईएफएसओ( Intelligence Fusion & Strategic Operation)   ने एक बार फिर से फर्जी कॉल सेन्टर का भांडा  फोड़ किया है।देश में हर महीने तीन से चार फर्जी या ठगी करने के कॉल सेंटर का भांडा फोड़ होता ही रहता है। इन फर्जी कॉल सेन्टर्स का काम करने के तरीके लगभग एक समान ही होते है। ये लोन दिलाने या बैंक से कॉल करने का सफ़ेद झूठ आपके फोन द्वारा आप तक पहुंचते है। या फिर शराब छुड़वाने ,बच्चे होने ,मर्दाना ताकत ,या फिर गोरा होने के बहाने आपसे ठगी करते है। ये लोग न सिर्फ आपके पूंजी के साथ खिलवाड़ करते है। बल्कि आपकी भावनाओ के साथ भी खिलवाड़ करते है।
( Intelligence Fusion & Strategic Operation) यानी दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के लिए विशेष दस्ता है। जो सबर क्राइम व इंटरनेट द्वारा ठगी और साइबर ठगी पर नजर रखता है। तथा कुछ भी अंदेशा होने पर स्वतः ही संज्ञान लेकर कार्यवाही करता है।
ऐसे ही एक शातिर ठग गिरोह का भांडा आईएफएसओ ने फोड़ा किया है। जो की उनायुर मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड के आयुर्वेदिक उत्पादों के नाम से ठगी कर रहा था। इस रेड में तीन कॉल सेंटर्स का खुलासा हुवा है। तथा 42 फ़ोन ,9 लेपटॉप व नकली दवाओं के साथ हाकिम सुलेमान ग्रुप के ग्राहक डेटा भी बरामद किया गया है। एक अंदाजे के अनिसार अब तक इन्होने 2 करोड़ से भी अधिक राशि की ठगी 6500 लोगो के साथ की है।
देश में आये दिन ऐसे फर्जी कॉल सेंटर समय समय पर पकडे गए है।इनका सबसे आसान शिकार महिलाये रहती है। जो अपने पति की शराब छुड़वाना चाहती हो या  तो मां बनना चाहती हो या लड़का पैदा करना चाहती हो। पुरुष भी अपनी मर्दाना ताकत पाने के लिए ऐसे फर्जी लोगो और कॉल सेंटर्स के संपर्क में आ जाते है।
पहली बार में कोई परिणाम न देखते हुवे दूसरी और तीसरी और जब तक इनको ठगा जा सके तब तक इनको ठगा जाता है। पीड़ित को जब समझ में भी आ जाता है की उसके साथ ठगी हुई है ,जग हंसाई और अपनी निजता के चलते अधिकतर पुलिस के पास ही नहीं पहुंच पाते। वो तो भला हो इन आईएफएसओ वालो का जो समय समय पर ऐसे फर्जी कॉल सेंटर्स का भंडा  फोड़ते रहते है। पीड़ित दबी ख़ुशी से ही सही लेकिन खुश हो जाता है, ये सोच कर की उसके साथ जिसने ठगी की वो अब सलाखों के पीछे होगा। क्यों की उसमे ये हिम्मत नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version