समाचार (देश/विदेश)
एबॉट ने फिर से शुरू की अपनी शिशु आहार की फैक्टरी -चार शिशुओं की मौत के बाद उत्पादन बंद हुया था
अमेरिका
दिग्गज दवा व शिशु आहार निर्माता कम्पनी एबॉट ने फिर से अपना शिशु उत्पादन प्लांट फिर से शुरू किया है। अपने शिशु आहार प्लांट में 500 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ जल्दी ही अमेरिका और वैश्विक बाजार में शिशु आहार उपलब्ध करवाएगा।एबॉट न्यूट्रिशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट फोर्ड के अनुसार निवेश के व उत्पाद के विश्लेषण के लिए तीन महीने तक मंथन किया गया तथा जुलाई से ही स्टर्गिस में अपने एलेकेयर और अन्य विशेष शिशु फार्मूलों पर ध्यान केंद्रित करते हुये उत्पादन फिर से शुरू किया है। और जल्दी ही अमेरिका के बाजार में उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
ज्ञात रहे की फरवरी माह में दो शिशुओं की क्रोनोबेक्टर के संक्रमण के चलते हुई मौतों के बाद एबॉट ने अपने स्टर्गिस एमआई प्लांट को बंद कर दिया था। पावडर शिशु फार्मूला में दुर्लभ पाए जाने वाले संक्रमण क्रोनोबेक्टर के चलते चार शिशुओं के संक्रमण के बाद अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एबॉट के शिशु आहार को बाजार से वापस करवा दिया था तथा कई शिशुओं की मौतों को संदिग्ध मान कर जाँच के आदेश दिए गए थे।वही हाल ही में एबॉट ने खुद से ही बच्चो के रेडी तो इट सिमिलेक शिशु आहार श्रंखला की पेकिंग की त्रुटि के चलते बाजार से वापस ले लिया था। ऐसे में एबॉट द्वारा एक बड़ा निवेश भले ही कर रहा हो लेकिन लोगो के मन में एबॉट के शिशु आहार पर भरोसा कर पाना आसान नहीं होगा।