कंज्यूमर कार्नर

मायाजाल विज्ञापन का :ख्वाब शीशे के दुनिया पत्थर की

Published

on

1993 में आई एक फिल्म गर्दिश में एक गाने के बोल थे
“आरजू हमने की तो गम पाए। रोशनी साथ लाई थी साये
साये गहरे थे रोशनी हल्की। हम न समझे थे बात इतनी सी”
विज्ञापन  वालों ने खूब ख्वाब दिखाए  और दिन दिन  और रात रात में भर भर ये साबित कर ही दिया कि पप्पू को पास हम करा के ही रहेंगे चॉकलेट जो उसे खिलवानी है ।  रोहित हेल्थ का ड्रिंक जल्दी से जा कर दुकान से ले आ जिससे उसकी लम्बाई जल्द से जल्द बड़े। हाय  रे दुर्भाग्य जेबें भी खाली की किन्तु न तो दीपा गोरी हुई और खुशबु मारने पर समाज ने इज़्ज़त भी नहीं दी।
जब साये गहरे हों  और गर्दिश में तारे हों  तो रौशनी हल्की  ही आती है।
बोले तो , स्क्रीन (टीवी ,मोबाइल ) की रोशनी ने हमारे जीवन में रौशनी से ज्यादा अंधकार भर दिया है। अभिव्यक्ति के नाम पर कुछ भी दिखाया जा रहा है। हम आम भारतीयों में स्क्रीन पर विशेष कर टीवी स्क्रीन पर दिखाए गए कई सामग्री से आपत्ति होती है जिसकी झेप हम चैनल बदल कर खानापूर्ति कर लेते हैं । और ऐसा हम सालो से करते आ रहे है। वो तो भला हो रिमोट का नहीं तो चैनल ना बदलने की भी झेप और आत्मग्लानि में कइयों के कई साल निकल गए।
 ऐसा नहीं है की दिखाई जाने वाली  सामग्री हमें पसंद ना हो लेकिन दुसरो की उपस्थिति में सभ्य होने का गुण हम भारतीयों में कूट कूट कर भरा हुवा है। लेकिन फिर भी कई बार लगता है की कुछ विशेष सामग्री विशेष कर टीवी पर नहीं होनी चाहिए। हमें आपत्तियां  होती है लेकिन उन को कहाँ दर्ज करवाये ये पता नहीं होता है।
इन्ही  को लेकर सरकार  ने भी समय समय पर कई कदम उठाये है। आइये आपको अपने टीवी स्क्रीन की आपत्तियां  ,उनका वर्गीकरण और संबंधित सरकारी संस्थान के बारे में बताते है।
विज्ञापन – विज्ञापन को लेकर भारत में  एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउन्सिल .ऑफ़ इंडिया (ASCI) नियुक्त है।
टीवी विज्ञापन हो या डिजिटल मिडिया विज्ञापन अखबार या बोर्ड किसी भी भ्रामक विज्ञापन या आपत्तिजनक विज्ञापन जो  आपके या आपके धार्मिक और सामाजिक परिपेक्ष से सही नहीं हे तो इसकी शिकायत  एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउन्सिल .ऑफ़ इंडिया से की जा  सकती है। शिकायत के लिए ASCI के वेबसाइट www.ascionline.in  पर जा कर या व्हाट्सएप्प नंबर
7710012345 पर भी शिकायत की जा सकती है।
ब्रॉडकास्ट कंटेंट कम्प्लेंट काउंसिल (BCCC) टीवी पर दिखाई जाने वाले कार्यक्रमों में आप की आपत्ति को लेकर BCCC नियुक्त है। 
BCCC टीवी पर शराब व धूम्रपान आदी को प्रसारित कार्यकर्मो पर नजर रखती है व आप की शिकायत पर कार्यवाही करती है इसके आलावा राष्ट्रीय अस्मिताओं से छेड़छाड़ ,नग्नता अश्लीलता ,तंत्र मंत्र ,जादू टोना आदी  के भ्रामक टीवी सामग्री व  ,अपराध हिंसा को को महिमामंडन या, धार्मिक व समुदायक ,भावनातमक भावनाओ को आहत करने वाले कार्यकर्मो की शिकायत पर कार्यवाही करती है।  BCCC में शिकायत करने के लिए आप BCCC की वेबसाईट www.ibfindia.com पर शिकायत की जा सकती है या पत्र या ईमेल भी किया जा सकता है।
ऐसा नहीं हे की कोई भी टीवी पर अपनी मनमानी कर सके एक जिम्मेदार और सजग  नागरिक को सरकार के द्वारा कई अधिकार प्राप्त है। जिनका उपयोग कर हम देश को सक्षम व अपने हितो की रक्षा कर सकते है। जो प्रयास आप सोशल मिडिया पर पोस्ट लिख कर अपनी भड़ास को निकलते है उतने ही प्रयास में एक सक्षम और प्रभावी शिकायत की जा सकती है।  जिसका परिणाम भी सकारात्मक होगा।
होने को तो आसमान में भी छेद हो सकता है यारो एक कंकर तो  तबियत से उछाल कर  देखो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version