समाचार (देश/विदेश)
उज्जैन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित
मिलावटी मावा प्रकरण में संतोषजनक जवाब नहीं देना पड़ा भारी
उज्जैन (म.प्र.) के खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र वर्मा को मिलावटी मावा प्रकरण व जाँच में जिलाधीश श्री कुमार पुरषोत्तम को असंतुष्ट जवाब देने की वजह से तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उज्जैन के नागदा तहसील के उन्हेल क्षेत्र में चल रहे अवैध व मिलावटी मावा ,घी व डेयरी उत्पाद का व्यापार धड्ड्ले से जारी है। यहाँ से नकली डेयरी उत्पादों को उज्जैन व उज्जैन के आसपास के जिलों में खपाया जा रहा है।
खाद्य विभाग ने कई कार्यवाहियाँ तो की लेकिन नकली मावा घी पनीर आदि पर अभी तक कोई सकारत्मक परिणाम नहीं मिलने तथा अब तक की कार्यवाहियों के सन्दर्भ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र वर्मा से कारण बताओ नोटिस जिलाधीश द्वारा जारी किया गया था। जिसके जवाब से जिलाधीश संतुष्ट नहीं हुए। जिसके चलते जिलाधीश ने अपने अधिकार क्षेत्र के कानून के अनुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी का निलंबन किया है।
गौर तलब है की उन्हेल क्षेत्र में कई सालो से नकली डेयरी उत्पादों की उत्पादन मंडी बन गया है।
सूत्रों के अनुसार खाद्य विभाग की मिली-भक्ति या जानबूझ कर की जा रही अनियमितता के चलते इस क्षेत्र में माफिया द्वारा नकली डेयरी उत्पादों के कारखाने चलाये जा रहे है। अगर किसी ने शिकायत भी की या खाद्य विभाग को छापे की कार्यवाही करनी ही पड़ी तो उसकी खबर पहले से ही नकली डेयरी माफिया को हो जाती है । कुछ ही दिनों पहले सड़क किनारे सेंकडो किलो नकली घी व पनीर को खुल्ले में पड़े पाया गया था। जाहिर है यह माल या तो ख़राब होने की स्थिति में फेंका गया था या किसी कार्यवाही से बचने के लिए। फ़िलहाल खाद्य अधिकारी महेंद्र वर्मा निलंबित कर दिए गए है। तथा अब इस प्रकरण की जाँच जारी है।